भारत में लॉन्च, हुआ Motorola का दमदार स्मार्टफोन फीचर्स और कैमरा, कीमत जानकार चौंक जाएंगे

written By Google

image credit -Google

आपको बता दे की Motorola का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है

written By Google

image credit -Google

साथ ही कंपनी ने कई AI फीचर्स को भी शामिल किया है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है

written By Google

image credit -Google

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच सुपर 1.5K (1220p) pOLED डिस्प्ले है। यह HDR 10+ को सपोर्ट करेगा। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स होगी। इस फोन का वजन 197 ग्राम है।

written By Google

image credit -Google

मोटोरोला के इस फोन में 12GB LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह 4500mAh की बैटरी के साथ आता है,

written By Google

image credit -Google

125W टर्बोपावर का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को सिर्फ 7 मिनट में इतना चार्ज कर देता है

written By Google

image credit -Google

Motorola Edge 50 Ultra को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 12GB+512GB वैरिएंट उपलब्ध है।

written By Google

image credit -Google

इसके साथ ही मोटोरोला की ओर से इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो 5 हजार रुपये है। ऐसे में फोन की कीमत 54,999 रुपये हो जाएगी।

written By Google

image credit -Google